ये क्या भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने बताया कब ले रहें है संन्यास?

युवी ने कहा, 'हर किसी को कभी न कभी यह फैसला लेना ही होता है. मैं वर्ष 2000 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं, करीब 17-18 साल हो गए. तो मैं 2019 के बाद जरूर कोई फैसला लूंगा.

Advertisement
ये क्या भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने बताया कब ले रहें है संन्यास?

Aanchal Pandey

  • April 23, 2018 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने अपने सन्यास के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि वह साल 2019 वर्ल्डकप के बाद इसके बारे में फैसला लेंगे. भारत को दो वर्ल्डकप जिताने वाले बल्लेबाज ने कहा कि  इस बीच मुझे जितना भी क्रिकेट खेलने को मिलेगा वो अलग बात है, लेकिन मैं संन्यास पर फैसला 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही लूंगा. 36 साल  के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह करीब दो दशक से भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्हें किसी न किसी दिन रिटायर होना ही है.

युवी ने कहा, ‘हर किसी को कभी न कभी यह फैसला लेना ही होता है. मैं वर्ष 2000 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं, करीब 17-18 साल हो गए. तो मैं 2019 के बाद जरूर कोई फैसला लूंगा.’ सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करना है. युवराज ने कहा, ‘हम सबसे पहले अंतिम चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. मेरे विचार से इस बार हमारे पास शानदार टीम है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और गेंदबाजी भी काफी अच्छी है. हम पहले सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे और फिर देखेंगे कि क्या हम फाइनल जीत पाते हैं या नहीं.’

महिला क्रिकेट में भी फिक्सिंग का साया, टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज से आईसीसी ने की पूछताछ

VIDEO: एबी डिविलयर्स ने जड़ा ऐसा छक्का, भौचक्के रह गए विराट कोहली

 

Tags

Advertisement