नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर तो लगभग हर रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मैदान के अंदर तो क्रिकेट फैंस ने उनका जलवा देखा ही है अब सचिन संन्यास के बाद कुकिंग में भी अपना टैलेंट दिखा रहे हैं दरअसल, नए साल की शाम को सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें खुद उन्होंने कुकिंग की. कुक करते हुए सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है जिसमें वो खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो के साथ सचिन ने लिखा है ‘नए साल के जश्न के मौके पर अपने दोस्तों के लिए खाना बनाने का मजा ही कुछ और है. मुझे खुशी है कि सभी ने खाने का आंनद लिया और अभी तक अपनी उंगलियां चाट रहे हैं. मुझे आशा है कि आप सभी की नए साल की शाम शानदार रही होगी. उम्मीद करता हूं साल 2018 आप सभी के लिए लाजवाब होगा. शुभकामनाएं.
इससे पहले भी युवराज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर कई मायनों में खास है. इस तस्वीर में सचिन एक खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. युवराज और अगरकर के बीच खड़े सचिन एक खास अंदाज में अफ्रीकन कैप पहने हुए हैं. इसका मतलब तो यही है कि सचिन न्यू ईयर अच्छी तरह सेलीब्रेट कर रहे हैं.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…