Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma Records: सिडनी में शतक लगाते ही रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, कोहली-अफरीदी को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma Records: सिडनी में शतक लगाते ही रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, कोहली-अफरीदी को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma Records: सिडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक लगाया. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई बड़े कीर्तिमान भी स्थापित किए. हालांकि रोहित भारत को जीत नहीं दिला सके. जिसका मलाल क्रिकेट प्रेमियों को है.

Advertisement
  • January 12, 2019 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सिडनी. Rohit Sharma Records: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में मेजबान आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जमाया. हालांकि उनके शतक के बाद भी भारत को इस मैच में हार मिली. आस्ट्रेलिया से मिले 289 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 254 रन ही बना सकी. लिहाजा कंगारू टीम ने पहले मुकाबले को जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

सिडनी वनडे मैच के हीरो हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा रहे. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 129 गेंदों का सामना करते हुए 133 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रोहित ने 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. यह रोहित शर्मा के करियर का 22वां वनडे शतक रहा. इस शतक के साथ ही रोहित ने भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के शतकों की बराबरी कर ली. बता दें कि गांगुली के खाते में भी 22 वनडे शतक दर्ज है.

इसके साथ-साथ रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां वनडे शतक लगाया. वो आस्ट्रेलिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी आस्ट्रेलिया में पांच वनडे शतक लगाया हैं. संगकारा के साथ रोहित संयुक्त रूप से इस मामले में शीर्ष पर आ गए. हालांकि रोहित ने संगकारा से कम मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली. इस मामले में रोहित ने कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

रोहित ने अपने शतकीय पारी के दौरान 6 छक्के लगाए. इन छक्कों के साथ ही रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने छक्कों की संख्या 64 पहुंचा दी. जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी दूसरी टीम के खिलाफ लगाए गए छक्कों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम पर था. आफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 63 छक्के लगाए है. किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित ने अफरीदी को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

India vs Australia 1st ODI Match Highlights: रोहित शर्मा के शतक के बाद भी हारा भारत, आस्ट्रेलिया ने जीता सिडनी वनडे 

MS Dhoni 10,000 ODI Runs: महेंद्र सिंह धोनी के वनडे में 10 हजार रन पूरे, ऐसा करने वाले पांचवे भारतीय क्रिकेटर बने 

Tags

Advertisement