अहमदाबाद: Ravindra Jadeja Wife Rivaba Solanki Appointed head of Karni Sena Gujarat Unit: भारतीय टीम के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को करणी सेना ने गुजरात ईकाई की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने इस बात का ऐलान किया. रीवाबा जडेजा ने कहा है कि वह इस जिम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास करेंगी. साथ ही उन्होंने महिलाओं व बच्चियों पर हो रहे अपराध व दुष्कर्म की घटनाओं पर दुख जाहिर किया. रीवाबा जडेजा ने नियुक्ति के बाद कहा कि वह महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगी.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने राजकोट के शास्त्रीनगर इलाके में एक धार्मिक समारोह आयोजिन के दौरान जडेजी की पत्नी रीवाबा की मौजूदगी में इस बात की घोषणा की. बता दें कि रीवाबा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है, जिसका जन्म पिछले वर्ष जून में हुआ था.
बता दें कि करणी सेना राजस्थान के राजपूतों का एक संगठन है, जिसके संस्थापकसरंक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी हैं. करणी सेना पिछले साल पद्मावत फिल्म के विरोध के कारण मीडिया की सुर्खियों में रही थी. रीवाबा जडेजा ने दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं रवीबा जडेजा ने #MeToo अभियान का समर्थन किया है. उनका कहना है कि मैं इसका समर्थन करती हूं क्योंकि हर महिला को अन्याय के खिलाफ बोलने का अधिकार है.वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने हाल में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम को उनसे ऐसे की प्रदर्शन की उम्मीद रहती है.
Funny Run Out in Cricket: इन क्रिकेटर्स के रन आउट के वीडियो देखकर आपके पेट में दर्द होने लगेगा
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…