नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में इस समय टीम इंडिया का डंका बज रहा है. ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्कि घरेलू क्रिकेट और छोटे-छोटे टूर्नामेंट्स में भी भारतीय क्रिकेटर नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस वक्त रणजी ट्रॉफी का फाइनल चल रहा है, जिसमें मुकाबला दिल्ली और विदर्भ के बीच है. मौजूदा रणजी के सीजन में कई क्रिकेटर उभर कर सामने आए हैं. इस सीजन में भले ही कर्नाटक की टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया हो, लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का डंका जमकर बोला है. अपने बल्ले से जमकर कमाल दिखाने वाले मयंक ने खेल के साथ-साथ ‘इश्क के खेल’ में भी बाजी मार ली है
लेकिन इस बार मयंक अग्रवाल किसी और ही वजह से सोशल मीडिया पर छा गए. मयंक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड आस्था सूद के सामने घुटने पर बैठे हुए हैं. 26 वर्षीय मयंक ने ‘लंदन आई’ (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसमें वो कामयाब हो गए. उन्होंने पोस्ट में लिखा ‘ उसने (आस्था सूद) ने ‘हां’ कह दिया है. मैं इसे शब्दों में बयां नही कर सकता. हम दोनों के लिए यह पल हमेशा खास रहेगा.’ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट पर वायरल हो रही है.
मयंक के लिए यह साल खास रहा है. रणजी के इस सीजन में उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम किया जो सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे. मयंक अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ एक महीने में ही 1033 रन बना दिए. ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
टीम इंडिया को मैच से पहले लगा बड़ा झटका, ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हुए पहले टेस्ट से बाहर
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…