नई दिल्लीः MS Dhoni Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) देश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. वह जितने अच्छे खिलाड़ी हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी कुछ ऐसी फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनसे पता चलता है कि एमएस धोनी ने खेल में ही नहीं बल्कि इंसानियत के इम्तिहान में भी खुद को सही साबित किया है. इस समय उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने एक छोटे फैन से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
13 सेकेंड के इस वीडियो में एमएस धोनी अपनी कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी कार का दरवाजा खुला है. उनके पास उनका एक नन्हा फैन खड़ा है. एमएस धोनी उससे कुछ कह रहे हैं. बच्चा हां-ना में जवाब दे रहा है. दोनों को बातें करते देखना काफी सुकून भरा है. बातें पूरी होने के बाद धोनी बच्चे से हाथ मिलाने के लिए उसकी ओर अपना हाथ बढ़ाते हैं और मुस्कुराते हैं. उनका नन्हा फैन भी बेहद गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाता है.
बताते चलें कि एमएस धोनी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. हालांकि कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर धोनी को अपने बुरे फॉर्म को सुधारना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी जरूर खेलनी चाहिए जोकि वर्तमान में खेली जा रही है. धोनी की राज्य टीम झारखंड भी रणजी ट्रॉफी का हिस्सा है. एमएस धोनी के बारे में एक बात यह भी सच है कि वह घरेलू क्रिकेट में कम दिलचस्पी लेते हैं. अंतिम बार उन्होंने 2016 में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया था. उस समय उन्होंने घरेलू वनडे सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लिया था.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…