रांची/नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल क्रिसमस बड़ी ही धूमधाम से अपने परिवार के साथ मनाया. इस दौरान वह अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते नजर आए. रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मैच के बाद एमएस धोनी अपने घर रांची पहुंचे. बेटी जीवा के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेट करते हुए धोनी और जीवा ने गाना भी गाया. धोनी और जीवा का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो एमएस धोनी फैन्स नाम से एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में धोनी और जीवा एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. नीचे दिए गए वीडियो में आप जीवा को ‘वी विश यू अ मैरी क्रिसमस’ गाते हुए सुन सकते हैं. वहीं डैडी धोनी बहुत ध्यान से बेटी का गाना सुन रहे हैं. हालांकि वीडियो में जीवा का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन आप लिटिल जीवा को बेहद क्यूट सी वॉइस में क्रिसमस सॉंग गाते हुए सुन सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय पूरी फॉर्म में चल रही है. हाल में टीम इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धूल चटा दी. 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी क्रिसमस कैप पहने हुए मैदान में दिखाई दिए. इस दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार से हताश श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बात की, उनका मनोबल बढ़ाया. सांता क्लॉज की टोपी पहने हुए धोनी को लोगों ने काफी पसंद किया. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जीत हासिल करने के बाद क्रिसमस कैप पहने हुए धोनी मैदान पर मस्ती वाले मूड में नजर आए.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…