नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने देश की विवादित फिल्मों में से एक ‘पद्मावत’ देखी और सोशल मीडिया पर वह ट्रॉल होने लगे. दरअसल केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैन्स को बताया कि उन्होंने ‘पद्मावत’ देखी और वह रणवीर सिंह की एक्टिंग के दीवाने हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को ट्रॉल किया जाने लगा. अमित कुमार नाम से एक यूजर केएल राहुल की मौज लेते हुए लिखते हैं, ‘भाई करणी सेना तुम्हारी लोकेशन जानना चाहती है.’
राहुल ने ट्वीट किया, ‘अभी पद्मावत देखी. अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर सिंह ने शानदार एक्टिंग की है. उनका बड़ा फैन हूं.’ जिसके बाद ट्विटर यूजर ठाकुर अभिषेक पटेल लिखते हैं, ‘मैच पर ध्यान दो भाई. तुम वनडे टीम से बाहर हो बाकी मूवी तो हम देख लेंगे.’ अमन जैन लिखते हैं, ‘क्या साउथ अफ्रीका में भी भारतीय फिल्में रिलीज होती हैं?’ राजू राजक ने लिखा, ‘करणी सेना तो कह रही थी कि देखने नहीं देंगे किसी को?’ विनोद सोधा नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘भाई बैटिंग कर और वहां अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान दे. जल्दी आउट होता है तो ट्वीट करता है क्या? हमें रन चाहिए तुम्हारे फिल्मों के ट्वीट नहीं.’ नीचे देखिए, केएल राहुल के ट्वीट पर किस तरह से मौज ले रहे हैं ट्विटरबाज.
बताते चलें कि केएल राहुल फिलहाल साउथ अफ्रीका टूर पर हैं. राहुल भारतीय टेस्ट क्रिकेट की टीम में शामिल थे. राहुल वनडे में नहीं खेल रहे हैं. इस सीरीज में वनडे के बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में नजर आएंगे. हाल में आईपीएल 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में केएल राहुल को खरीदा. केएल राहुल अपने खेल की बदौलत ही आज टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं. सोशल मीडिया पर राहुल के फैन्स उन्हें भविष्य का विराट कोहली बताने से भी गुरेज नहीं करते हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. राहुल ने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं. राहुल विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, यही वजह है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये की रकम देकर राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है.
राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी की हार पर कांग्रेस से ज्यादा खुश दिखी करणी सेना, ऐसे मनाया ज्यादा जश्न
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…