Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Harbhajan Singh Fined In New Zealand For Dirty Shoe: जब गंदे जूते होने की वजह से हरभजन सिंह को न्यूजीलैंड के एयरपोर्ट पर भरना पड़ा था जुर्माना, देखें वीडियो

Harbhajan Singh Fined In New Zealand For Dirty Shoe: जब गंदे जूते होने की वजह से हरभजन सिंह को न्यूजीलैंड के एयरपोर्ट पर भरना पड़ा था जुर्माना, देखें वीडियो

Harbhajan Singh Fined In New Zealand For Dirty Shoe: फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
जब हरभजन सिंह पर लगा था जुर्मान ( फोटो साभार You Tube स्क्रीन शॉट)
  • November 23, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज भी कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिन्हें शायद ही भूला जा सकता है. क्रिकेट फैन्स मैदान पर बने रिकॉर्ड को तो जानने के इच्छुक रहते हैं. साथ ही क्रिकेट फैन्स मैदान के बाहर क्रिकेटर्स की गतिविधियों की जानकारी रखने में भी दिलचस्प रखते हैं. लेकिन मैदान के बाहर हुईं कुछ घटनाओं को न तो शायद कभी क्रिकेटर भूल पाएंगे न ही क्रिकेट फैन्स. उन्हीं घटनाओं में से एक घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. चलिए बताते हैं..

दरअसल साल 2002 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. उस समय भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन सिंह पर फाइन लगाया गया था ये जुर्माना मैदान के अंदर किसी कारण से नहीं बल्कि ग्राउंड के बाहर हरभजन सिंह के गंदे जूते को लेकर लगाया गया था. जब न्यूजीलैंड के ऑकलैंड एयरपोर्ट पर हरभजन सिंह के लगेज की जांच की गई तो उनमें रखे हुए जूते गंदे पाए गए.

जिसके बाद भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह पर 200 डालर का जुर्माना लगाया गया था. न्यूजीलैंड के कोरंटीन कानून के अनुसार यह अपराध की श्रेणी में आता है. न्यूजीलैंड की मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर ने $200 का जुर्माना लगाया था. इस बात की पुष्टि बात में खुद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने की थी. जब हरभजन सिंह को फाइन के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने उस वक्त के टीम मैनेजर को बुलाया और उन्हें इस बारे में जानकारी दी और बाद में उन्होंने फाइन की रकम अदा की. हरभजन सिंह काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

India Women vs England Women World Cup T20 Semi-final: कप्तान हरमनप्रीत कौर की जिद बनी भारतीय महिला टीम की हार की वजह!

Harbhajan Singh on Virat Kohli: हरभजन सिंह ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- उन जैसा बनना आसान नहीं

https://youtu.be/-8rHiWobTW0

Tags

Advertisement