Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट

गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की शादी की खबर मिलते ही टीम इंडिया के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों की ओर से बधाईयों का दौर शुरू हो गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जहीर और सागरिका की फोटो ट्वीट करते हुए एक नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गौतम गंभी ने भी अलग अंदाज में जहीर खान को बधाई दी .

Advertisement
gautam gambhir
  • November 24, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने गुरुवार को ‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ शादी कर ली है. दोनों ने मुंबई में बिल्कुल सादे तरीके से कोर्ट मैरिज की. इन दोनों ने शादी के लिए 23 नवंबर की तारिख तय की थी, जबकि रिसेप्शन 27 नवंबर को मुंबई स्थित ताज महल पैलेस एंड टावर में होगा. इसी साल अप्रैल में जहीर खान ने सागरिका घाटके के साथ सगाई करने का बात सामने आई थी. शादी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई उसके बाद उन्हें बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया. फोटो में सागरिका घाटगे पूरी तरह से ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आईं. जबकि जहीर खान कुर्ते में नजर आए. इस बीच गौतम गंभीर ने भी उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं. गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा बधाई जहीर और सागरिका. आखिरकार कोई ऐसा आ ही गया जो जहीर को भी बाउंसर फेंक सकता है. गौतम गंभीर इस ट्वीट में जहीर खान को नसीहत दे डाली. गौतम गंभीर ने लिखा भाई मैं अपने निजी अनुभव से बता रहा हूं.जब भी पत्नी की तरफ से बाउंसर आए उसे हिट करने की मत सोचना, कोशिश करना की उसे डक कर दो या फिर लाइन से किनारे हो जाओ.

 

गंभीर ने अपने इस ट्वीट में युवराज सिंह और हरभजन सिंह को भी टैग किया है. युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री से शादी की है.

गुरुवार के दिन भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर की शादी मेरठ के एक होटल में हुई. नुपुर और भुवनेश्वर बचपन के दोस्त हैं. जब दोनों की पहली मुलाकात हुई तब भुवनेश्वर 13 साल के थे जबकि नुपुर सिर्फ 11 साल की थीं. भुवी की शादी में उनकी बारात के दौरान उनके पिता ने जमकर डांस किया जबकि वे अपनी बहन के साथ बीएमडब्लू गाड़ी में सवार थे. नुपुर ने बताया कि भुवी ने उन्हें डरते हुए टेक्स्ट मेसेज कर प्रपोज किया था. फिलहाल नुपुर ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करती हैं.

लोगों ने किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट

https://twitter.com/iamnishant_ns/status/933682661075197952

ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने खोला राज, इस वजह से ली है नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से छुट्टी

ये भी पढ़ें: विराट कोहली एकलौते बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड: शोएब अख्तर

 

https://youtu.be/lvY9t_fktFg

Tags

Advertisement