पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने कैबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रहा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर हराकर देश को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शानदार तोहफा दिया है. आज जब देश 73वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है ऐसे मौक पर टीम इंडिया का सीरीज जीतना काबिलेतारीफ है. वेस्टइंडीज को उसकी ही धरती पर वनडे सीरीज में हराने के लिए कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. विराट ने तीसरे और अंतिम मैच में शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया.
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. आजादी की 73वीं बरसी पर टीम भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट विराट कोहली. रोहित शर्मा, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के अलावा कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी.
टीम इंडिया ने एक वीडियो जारी कर भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश दिए. ये वीडियो बीबीसीआई ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. उसके बाद केदार जाधव, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सबसे बाद में खलील अहमद ने बधाई संदेश दिया है.
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…