Indian Cricket Team Wishes Independence Day 2019: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से हराकर 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को तोहफा दिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन में में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारत ने कैरेबियन टीम को 6 विकेट के मात दी. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में 99 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की वेस्टइंडीज की धरती पर ये लगातार चौथी जीत है. भारत साल 2006 से कैरेबियन धरती पर वनडे सीरीज में हारा नहीं है.
पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने कैबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रहा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर हराकर देश को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शानदार तोहफा दिया है. आज जब देश 73वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है ऐसे मौक पर टीम इंडिया का सीरीज जीतना काबिलेतारीफ है. वेस्टइंडीज को उसकी ही धरती पर वनडे सीरीज में हराने के लिए कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. विराट ने तीसरे और अंतिम मैच में शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को चैम्पियन बना दिया.
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. आजादी की 73वीं बरसी पर टीम भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट विराट कोहली. रोहित शर्मा, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के अलावा कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी.
#TeamIndia wishes everyone a very Happy Independence Day
Jai Hind 🇮🇳#IndependenceDay pic.twitter.com/z2Ji00T2l0
— BCCI (@BCCI) August 14, 2019
टीम इंडिया ने एक वीडियो जारी कर भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश दिए. ये वीडियो बीबीसीआई ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. उसके बाद केदार जाधव, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सबसे बाद में खलील अहमद ने बधाई संदेश दिया है.