Indian Cricket Team Test Record 2000 To 2019: भारतीय क्रिकेट टीम बीते दो दशकों से अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली ज रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पारीऔर 137 रनों से हराकर 2-0 की अपराजेय बढ़त ले ली. भारत अब अपनी धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीत चुका है. करीब 20 वर्षों में ऐसे तीन मौके आए जब भारत को अपनी धरती पर दूसरी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पिछले करीब दो दशकों से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हाल ही भारत बनाम साउथ अफ्रीका पुणे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. भारत आखिरी बार अपनी धरती पर सात साल पहले टेस्ट सीरीज हारा था. साल 2012 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 2-1 से शिकस्त दी थी. करीब 20 वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम ने 207 टेस्ट मैच खेले जिनमें भारत ने 93 टेस्ट मैच जीते हैं. इस दरम्यान भारत केवल तीन टेस्ट सीरीज अपने घर में हारा है.
करीब दो दशक में सिर्फ तीन बार ऐसे मौका आए जब भारत को अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया. पहला टेस्ट मैच मुंबई में खेला गया जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता. वही दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन बेंगलुरु में किया गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पारी और 71 रनों से शिकस्त दी.
वहीं चार साल बाद यानी 2004 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आई. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में हुआ. इस मैच में कंगारू टीम ने भारत को 217 रनों के विशाल अंतर से हराया. वही चेन्नई में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. तीसरा मुकाबला नागपुर में हुआ इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 342 रनों के भारी अंतर से मात दी. जबकि मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया.
https://youtu.be/PO1w1KYL1P8
इसके बाद 2012 में भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी की. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी. दूसरा टेस्ट मुंबई में हुआ जिसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता. कोलकाता में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया. वहीं दोनों टीमों के बीच नागपुर में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ रहा.
https://youtu.be/G-HEJDjQN5w
इस सबके बावजूद भारत ने अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने इस दौरान भारत का दौरा करने वाली हर टीम को हराया. पिछले दो दशकों में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को हराया है.
https://youtu.be/OLARO2UaVIc