नई दिल्ली. Indian Cricket Team T20 And ODI Squad Against West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ आमागी एकदिवसीय और टी-20 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस बार दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. वहीं पूर्व कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अब भी भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर शाम भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की, जो आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे क्रिकेट मैच में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल करने की कोशिश में लगेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट मैच आगामी 6 दिसंबर से शुरू होने हैं और भारत मेजबान देश है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के जो सितारे अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे, वे हैं- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के जो सितारे अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे, वे हैं- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
आपको बता दूं कि दीपक चाहर को वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर और शिवम दुबे के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी-20 स्कवॉड में शामिल किया गया है. हालांकि शिवम दुबे को सिर्फ टी-20 क्रिकेट टीम में जगह दी गई है. वहीं मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार एक साथ भारतीय गेंदबाजी को मजबूती देते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते दिखेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच 6 दिसंबर को मुंबई में, दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में और तीसरा टी-20 मैच 11 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वहीं पहला वनडे मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में, दूसरा विसाखापत्तनम में 18 दिसंबर को और तीसरा एकदिवसीय मैच 22 दिसंबर को कटक में होना है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…