Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली सहित टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वन डे मैचों में मिल सकता है आराम

विराट कोहली सहित टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वन डे मैचों में मिल सकता है आराम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है. भारतीय क्रिकेटर्स को आराम दिया जाना रोटेशन पॉलिसी का हिस्सा. इससे पहले एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.

Advertisement
Indian cricket team management want to rest Virat Kohli including top players for next games against West Indies
  • October 8, 2018 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन विश्व कप 2019 को ध्यान में रखते हुए आगामी मैचों में टीम इंडिया के कुछ और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए रोटेशन प्रणाली शुरू की है. खिलाड़ियों की फिटनेस के मद्देनजर टीम मैनेजमेंट उनका वर्क लोड कम करना चाहता है.

मीडिया खबरों के मुताबिक आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कुछ वनडे मैचों से टीम इंडिया से बाहर रह सकते हैं. एशिया कप में कोहली को आराम दिए जाने के कारण टीम इंडिया की खूब आलोचना हुई थी. विराट कोहली को इससे पहले निदाहास ट्रॉफी और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भी आराम दिया गया था. एक अखबार से बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अगर जरूरत पड़ी तो विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. ये रोटेशन प्रणाली का हिस्सा है जिसके जरिए हम विश्व 2019 के लिए मजबूत टीम तैयार कर सकें.

भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता इस रोटेशन प्रणाली पर मिलकर काम कर रहे हैं ताकि और खिलाड़ियों को आराम दिया जाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीति बुमराह और स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल नहीं किया गया. टीम इंडिया का आगामी क्रिकेट शेड्यूल काफी काफी विजी है. भारत को साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के टूर पर जाना है और आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलनी है. इतने विजी शेड्यूल को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों को फिट रखना टीम मैनेजमेंट के आगे चुनौती है.

VIDEO: ट्राईसाईकिल पर शिखर धवन बच्चों के साथ कर रहे थे मस्ती, हो गया एक्सीडेंट!

India vs West Indies: क्रिस गेल ने टीम इंडिया के खिलाफ ODI और T20 खेलने से किया इनकार, कहा- विश्व कप में खेलेंगे

 

Tags

Advertisement