नई दिल्ली. मोबाइल ऐप कैब सर्विस प्रोवाइड उबर (Uber) इंडिया ने टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उबर इंडिया का विराट कोहली के साथ गठजोड़ बाजार में ब्रांड आधारित हस्तक्षेप की नींव रखेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ना सिर्फ उबर ब्रांड का चेहरा होंगे बल्कि वह इनोवेटिव मार्केटिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस इनिशटिव में भी कंपनी की तरफ से सक्रिय भागीदारी करते नजर आएंगे. यह पहला मौका है जब कंपनी ने एशिया क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बता दें कि पिछले माह ही कंपनी ने फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को मिस्र में अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया था.
टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जारी निदहास ट्रॉफी से आराम दिया गया है, जिसके चलते वो इन दिनों आराम का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. इन दिनों वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. विराट के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से विराट कोहली ने अपने इस नए घर की शानदार झलक फैंस के पोस्ट की. विराट ने ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा कि आप कहीं और क्यों जाना चाहेंगे अगर आपके घर से ही ऐसा शानदार नजारा देखने को मिल जाए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फोटो फ्लैट की खिड़की से लिया है. और यह नजारा बहुत ही प्यार और खूबसूरत लग रहा है, जिसमें समुद्र में शाम के ढलते हुए सूरज की रोशनी साफ नजर आ रही है.
VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज
युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना बने पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…