Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशिया कप जिताने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं, भड़के फैन्स ने विराट कोहली को सुनाई खरी-खरी

एशिया कप जिताने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं, भड़के फैन्स ने विराट कोहली को सुनाई खरी-खरी

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी है. रोहित को टेस्ट टीम में न चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने चयनकर्ताओं ने खरी-खोटी सुनाई है. हाल ही में एशिया कप में रोहित शर्मा ने भारत के लिए धुआंधार प्रदर्शन किया. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक सहित एशिया कप में 317 रन बनाए.

Advertisement
Indian Cricket Fans not happy with selectors for ignoring Rohit Sharma in Test Team against West Indies
  • September 30, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर गई. क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद थी कि एशिया कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन जब टीम का चयन हुआ तो रोहित को चयनकर्ताओं ने टीम में नहीं सिलेक्ट किया. टेस्ट सीरीज में रोहित का चयन न होने पर प्रशंसकों ने चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया है.

टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं द्वारा रोहित को नजरअंदाज किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एतराज किया है. एक नाराज फैन्स ने यहां तक कह दिया कि रोहित के बगैर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी. इतना ही नहीं इस टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया दिया. विराट कोहली की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी शामिल हैं.

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी की. रोहित ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को फाइनल मैच में हराकर टीम इंडिया को सातवीं बार एशिया कप का खिताब जिताया. रोहित ने एशिया कप में धांसू बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े और उनकी कप्तानी की बहुत तारीफ की गई. एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दोनों मैचों में पटखनी दी. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद थी कि रोहित को आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका.

https://twitter.com/Ninad_chaubal/status/1046077289761570817

https://twitter.com/siddharth425/status/1046076640151916544

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम में जगह दी गई थी. तब उन्हें चयनकर्ताओं मे टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह चुना था. लेकिन रोहित साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में रोहित की जगह चयनकर्ताओँ ने करुण नायर को जगह दी. साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से रोहित शर्मा को भारतीय टीम में अभी तक जगह नहीं मिली है

Tags

Advertisement