नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध किया है कि विदेशी दौरों पर प्लेयर्स के साथ पूरे समय के लिए उनकी पत्नियों को रहने की अनुमति प्रदान की जाए. बोर्ड के वर्तमान नियम के अनुसार क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ की पत्नियां विदेशी दौरे पर केवल दो सप्ताह तक साथ रह सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) के सूत्रों ने पुष्टि की है. प्रशासकों की समिति के सूत्रों ने कहा है कि कोहली ने इस बारे में अपील की है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बोड के एक अधिकारी से इस मामले को लेकर बातचीत की थी. विराट की ये अपील अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विनोद राय और डायना की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति (CoA) तक पहुंचा दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने कहा कि,’ ‘हां उन्होंने (विराट कोहील) ऐसा आवेदन किया है. लेकिन हम जल्द ही कोई फैसला नहीं ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इसका निर्णय बीसीसीआई के नए पदाधिकारी करेंगे. ये उन पर निर्भर करता है कि वह इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं.
बता दें ही खिलाड़ियों के साथ ज्यादातर अवसर पर उनकी पत्नियों को देखा जाता है. हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी क्रिकेटर्स के साथ उनकी वाइफ को देखा गया था. इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा को मैदान पर चीयर्स करते देखा गया था.
Maharashtra Politics: इससे पहले अजित पवार शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर…
बिहार में करीब दो दशक से नीतीश कुमार ऐसी ताकत हैं, जिनके इर्द-गिर्द सत्ता घूमती…
राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल…
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती…
नए साल 2025 की शुरुआत के साथ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के…
बदयूं में एक युवक ने एसएसपी कार्यालय गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बुरी…