नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में खेला गया। यहां की पिच बल्लेबाजों की बिल्कुल मददगार नहीं थी और सूर्यकुमार जैसे घातक बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। मैच के बाद भारत के गेंदबाजी कोच ने यहां पर पिच पर बड़ा बयान दिया है।
भारत और न्यूीजलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है। इसमें से पहले मैच में न्यूजीलैंड 21 रनों से जीत दर्ज की तो वहीं दूसरे मुकाबले का नतीजा 7 विकेट से भारत के पक्ष में रहा। इस तरह सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर खड़ी हैं। इस श्रृंखला का तीसरा और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा, जिसको जीतने वाली टीम सीरीज के ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी। दूसरा टी-20 काफी लो स्कोरिंग रहा और इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से कोई भी छक्का नहीं लगा। अब मैच के बाद भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हारब्रे ने गुस्से में एक बड़ा बयान दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे से मैच के बाद पिच के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ यहां की पिच के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं। हम सभी को पता था कि ये चुनौतीपूर्ण होगा और अच्छी बात ये है कि हमने पिच पर नियंत्रण बनाए रखा। ‘ पारस म्हाम्ब्रे ने आगे कहा कि, ‘ यहां की पिच पर 120 से 130 के बीच का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था। लेकिन हमने 99 रनों पर ही उनको रोका जो आसानी से हासिल किया जा सकता था। ‘
IND vs NZ: जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान- ‘ काफी देर हो गई ‘
IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सूर्यकुमार ने खेला विनिंग शॉट
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…