September 8, 2024
  • होम
  • Team India: भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, बताया कब खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Team India: भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, बताया कब खेलेंगे आखिरी मुकाबला

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान ने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय मैच में वो अपना आखिरी मैच कब खेलेंगे.

छेत्री ने सैफ टूर्नामेंट में अब तक दागे 5 गोल

भारतीय के फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने संन्यास को लेकर नया अपडेट दिया है. सुनील ने ये साफ किया है कि, अभी उन्होंने ये तय नहीं किया है कि इस खेल को अलविदा कब कहेंगे. 38 वर्षीय सुनील छेत्री ने अभी चल रहे सैफ चैंपियनशिप के शुरुआती तीनों मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है और इसमें 5 गोल दागे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास के बारे में बताया

बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सैफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि, ‘ मैं ज्यादा लंबे समय के लिए लक्ष्य नहीं बनाता और सिर्फ अगले मैच के लिए सोचता हूं. इससे ज्यादा अगले 10 दिनों के बारे में सोचता हूं. संन्यास का एक दिन होगा और ये वो दिन होगा, जब मैं संन्यास नहीं चाहता हूंगा. लेकिन मैं तब तक के लिए संन्यास के बारे में नहीं सोचूंगा. ‘

सुनील छेत्री ने भारत को जीताए कई सारे मैच

गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री बहुत ही सफल खिलाड़ी हैं. सुनील एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा और दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. उन्होंने खुद के लिए मानदंड तय कर लिया है. छेत्री ने अफने परफॉर्मेंश से भारतीय टीम को कई सारे मैच जीताए हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन