Indian Captain Virat Kohli 25 Test Centuries: भारत और आस्ट्रेलिया के दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने खास उपलब्धि हासिल की है. विराट ने पर्थ में अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक जड़ा है.
पर्थ. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के तीसरे दिन नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन विराट ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा. भारत के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 81वें ओवर में उन्होंने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बॉल पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया.
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 82 रन बनाकर नाबाद लौटे विराट कोहली ने टेस्ट के तीसरे दिन 18 रन बनाते ही उन्होंने अपने करियर का 25वां शतक जड़ा. इस टेस्ट शतक के साथ ही भारतीय कप्तान विराट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 टेस्ट शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सर डॉन ब्रैडमैन ने महज 68 पारियों में 25 शतक पूरे किए थे, जबकि विराट विराट ने 127 पारियों में 25 शतक पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.
Virat Kohli letting his bat do the talking in Perth!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/ZABru6KdgE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018
💯 for Kohli! 👏👏
The Indian captain lets the bat do the talking! His 25th century – is it one of his best? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/fsui33YTa9— ICC (@ICC) December 16, 2018
Kohli has needed just 127 innings to reach 25 Test centuries. Only the great Don Bradman (68) has taken fewer innings to get to the landmark. #howzstat #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/v2WDasqSYe— ICC (@ICC) December 16, 2018
Fewest inngs to 25 Test 100s:
68 D Bradman
127 V KOHLI
130 S Tendulkar
138 S Gavaskar
139 M Hayden
147 G Sobers#AUSvIND— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 16, 2018
Captain Kohli notches his 25th Test ton. One of the finest from King Kohli 👑😎👌🏻 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/LisPQ6pobc
— BCCI (@BCCI) December 16, 2018
सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की सूचि इस प्रकार है.
1. डॉन ब्रैडमैन-ऑस्ट्रेलिया-68 पारियां
2. विराट कोहली-भारत-127 पारियां
3. सचिन तेंदुलकर-भारत-130 पारियां
4. सुनील गावस्कर-भारत-138 पारियां
5. मैथ्यू हेडन-ऑस्ट्रेलिया-139 पारियां
6. गैरी सोबर्स-वेस्टइंडीज-147 पारियां
7. हाशिम अमला-दक्षिण अफ्रीका-155 पारियां
8.रिकी पोंटिंग-ऑस्ट्रेलिया-156 पारियां
भारतीय 11 प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हैजलवुड.