Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद बोले, गेंदबाजों ने योजना के अनुसार बॉलिंग की

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद बोले, गेंदबाजों ने योजना के अनुसार बॉलिंग की

दूसरा टी-20 मैच में भारत को जीत दिलाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कहा कि यह एक शानदार प्रदर्शन था. हमारी टीम से सभी लोग इसी तरह के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. हमने शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छा खेला.

Advertisement
  • March 9, 2018 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो: निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 139 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत भी सस्ते में निपट गए. उन्हें रुबल हुसैन ने बोल्ड आउट किया. इसके बाद धवन ने सुरेश रैना और फिर मनीष पांडेय के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद शिखर धवन एक बार फिर खराब शॉट खेल अपना विकेट फेंक बैठे. धवन की जगह बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने मनीष पांडे के साथ कोई गलती न करते हुए टीम को जीत दिला दी. वहीं भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने 3 और विजय शंकर ने 2 विकेट लिया. विजय शंकर को उनकी शनदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया.

दूसरा टी-20 मैच में भारत को जीत दिलाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कहा कि यह एक शानदार प्रदर्शन था. हमारी टीम से सभी लोग इसी तरह के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. हमने शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छा खेला. बता दें कि टूर्नमेंट के पहले मुकाबले में भारत को श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय कप्तान ने कहा कि इसके बाद टीम की हार पर विचार किया और गेंदबाजी की लंबाई पर काम किया गया. भारत की ओर से इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट हासिल किए. रोहित शर्मा ने कहा कि हम चाहते थे कि बांग्लादेशी खिलाड़ी लंबी बांउड्री की ओर शॉट लगाएं. हमारे गेंदबाजों ने योजना पर ठीक ढंग से काम किया. इसका हमें फायदा भी हुआ.

पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता थाने में दर्ज कराई शिकायत, मारपीट का लगाया आरोप

Nidhas Cup 2018: श्रीलंका में इमरजेंसी के कारण भारतीय खिलाड़ियों के सोशल मीडिया यूज पर पाबंदी, खिलाड़ियों ने जताई निराशा

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement