नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. यहां पर टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है. उस्मान ख्वाजा का गिरा पहला विकेट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का […]
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. यहां पर टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. टीम इंडिया को पहली सफलता शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली. ख्वजा ने 10 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हुए. इन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शतक लगाया था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया.
ख्वाजा के बाद स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 43 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत के हाथों कैच करवाया. इसके बाद टीम इंडिया को तीसरी सफलता मार्नस लाबुशेन के रूप में मिली, टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज को सिराज ने अपना शिकार बनाया.
टीम इंडिया ने शुरुआती 3 विकेट 76 रन हासिल कर लिए थे. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच 285 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जो ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. दूसरे दिन के शुरुआती खेल में हेड को मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच थमाया. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम 4 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाकर खेल रही है. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज भारत को गेम में वापसी करा सकते हैं.