जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे वनडे में भारत को मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा. वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया. भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन एक नो बॉल ने उन्हें मैच का विलेन बना दिया. दरअसल चहल जिस समय गेंदबाजी कर रहे थे उनके सामने डेविड मिलर और हेनरिच क्लासेन खेल रहे थे. चहल की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने पहले डेविड मिलर का कैच छोड़ा. उसके कुछ देर बाद चहल की नो बॉल पर मिलर क्लीन बोल्ड हो गए और इन दो लाइफलाइन का फायदा उठाकर मिलर ने क्लासेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े. जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और टीम पांच विकेट से हार गई.
बताते चलें कि बारिश की वजह से चौथे वनडे में खलल पड़ गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए. जिसके बाद बारिश होने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य 28 ओवर में 202 रनों का कर दिया गया, जिसे उन्होंने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में चहल ने गेंदबाजी में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया.जिसके कारण उनका नाम बेकार इकोनॉमी रेट वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गया है. बेकार इकोनॉमी रेट वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं.
इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम है. 1999 में टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में सौरव गांगुली का इकोनॉमी रेट 12.4 रहा था. सौरव गांगुली ने अपने पांच ओवरों में 62 रन दिए थे. वहीं शनिवार को खेल गए मैच में युजवेंद्र चहल ने 5.3 ओवर में 68 रन दिए और एक विकेट लिया. बताते चलें कि शिखर धवन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. धवन ने 105 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों जड़ते हुए 109 रन बनाए. इस शानदार पारी के साथ शिखर धवन अपने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. धवन ने इस मैच में अपने करियर का तेरहवां वनडे शतक जमाया.
India vs South Africa: अपने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने शिखर धवन
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…