नई दिल्लीः भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे की बारी है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज 1-0 से हरा दिया। अब वनडे की बारी है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। विश्व कप के लिहाज से वनडे सीरीज अहम है। मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा। अगर जयदेव उनादकट आज का मैच खेलते है तो वह एक नया कीर्तिमान रच देंगे।
उनादकट दस साल बाद कर रहे वनडे में वापसी
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट लगभग दस साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे है। वे टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया में बाए हाथ के पेसर की कमी है, ऐसे में वे विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे। हालांकि वह विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह अभी पता नही चल पाया हैं। टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह नहीं है वहीं मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज से वापस घर लौट आए है। ऐसे में उन्हे प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं।
उनादकट का वनडे करियर
जयदेव उनादकट अभी तक भारत के लिए आठ वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने आठ विकेट हासिल किए हैं। आंकड़े तो अच्छे नहीं हैं लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण उन्हें मौका मिल रहा हैं। अगर औसत की बात की जाए तो 26.2 और इकॉनमी रेट 4.01 का हैं। अब देखना होगा की उन्हें मौका मिलता है तो कैसा प्रदर्शन करते हैं। जयदेव उनादकट की वापसी प्लेइंग इलेवन में होती है तो 3505 यानी नौ साल और 218 दिन के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…