जोहान्सबर्ग. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फेनी डिविलियर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है. फेनी डिविलियर्स ने कहा है कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज हैं. फेनी का मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी तेज गेंदबाजी अटैक में आसानी से शामिल कर सकती थी. बता दें कि मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में 49 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. फेनी डिविलियर्स ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खेल सकते थे और तेज गेंदबाजी आक्रमण में अच्छी तरह फिट भी बैठते. उसकी आउट-स्विंगर गेंद काफी अच्छी है जो 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जाती है और सबसे अहम है कि वह लगातार ऐसी ही गेंदबाजी करता है. वह उसी लाइन- लेंथ में गेंदबाजी करते हैं जैसे ग्लेन मैकग्रा, शॉन पोलाक, इयान बॉथम जैसे गेंदबाजी करते थे. फेनी डिविलियर्स का मानना है कि अगर शमी को किसी भी एक गेंदबाज का साथ मिलता तो उनसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती थी.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी मोहम्मद शमी सर्वाधिक विकेट चटकाने में तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. डिविलियर्स ने कहा कि जब आप दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजी करते हैं, तो यह जरूरी हो जाता है कि आपको आउट स्विंगर करनी आती हो. शमी के पास वो है. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच जोहानेसबर्ग के वांडर्रस के मैदान पर खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट सीरीज गवां चुकी टीम इंडिया अंतिम टेस्ट को जीतकर वाइट वॉश होने से बचना चाहेगी.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…