Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आशीष नेहरा को है साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सबसे ज्यादा उम्मीदे

आशीष नेहरा को है साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सबसे ज्यादा उम्मीदे

आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका देना चाहिए. आशीष नेहरा ने कहा कि केपटाउन में बुमराह अपने खतरनाक एक्शन और यॉर्कर लेंथ की गेंदों के चलते अन्य सभी तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित होंगे.

Advertisement
आशीष नेहरा
  • December 30, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका देना चाहिए. आशीष नेहरा ने कहा कि केपटाउन में बुमराह अपने खतरनाक एक्शन और यॉर्कर लेंथ की गेंदों के चलते अन्य सभी तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित होंगे. नेहरा ने कहा कि केपटाउन टेस्ट के लिए बुमराह सबसे अच्छा विकल्प हो सकते है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट के दिमाग में इस समय क्या चल रहा है, लेकिन उसके जैसा गेंदबाज न्यू लैंड्स के विकेट पर टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

पूर्व गेंदबाज नेहरा के मुताबिक केपटाउन में इस वक्त का मौसम भी काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि केपटाउन में जनवरी महीने में थोड़ी गर्मी होती है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलना काफी मुश्किल होता है. अगर वहां गर्मी हो और पिच सपाट हो तो भुवनेश्वर कुमार को मनचाही स्विंग मिलना मुश्किल है.

नेहरा ने बताया कि हमने जसप्रीत बुमराह को सफेद गेंद से खेलते देखा है लेकिन अगर आप एक साल पीछे देखें, तो पता चलेगा कि उसने रणजी ट्रोफी में गुजरात के लिए कितने ओवर फेंके हैं. उन्होंने कहा कि पांचों तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा पैनापन उसकी यॉर्कर गेंदों में होता है. उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब सा लगता है, जिसे भांपना किसी भी बैट्समैन के लिए मुश्किल साबित होता है. ये सब बातें बुमराह के पक्ष में जाती हैं. नेहरा ने कहा कि जनवरी महीने में केपटाउन में मौसम काफी गर्म होगा और ऐसे में हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होंगे.

विश्वनाथन आनंद ने बढ़ाया देश का गौरव, 14 साल बाद जीता विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई

दुबई एयरपोर्ट पर फंसे शिखर धवन की पत्नी और बच्चे, अमीरात एयरसाइंस पर फूटा गब्बर का गुस्सा

Tags

Advertisement