Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंदौर में खूब बरसे भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को मिला 400 रनों का लक्ष्य

इंदौर में खूब बरसे भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को मिला 400 रनों का लक्ष्य

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज शुरु से रन का बौछार करते रहे। भारत की तरफ से शुभमन गिल और श्रेयस […]

Advertisement
इंदौर में खूब बरसे भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को मिला 400 रनों का लक्ष्य
  • September 24, 2023 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज शुरु से रन का बौछार करते रहे। भारत की तरफ से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया। वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक बनाए। इस तरह से भारत ने 50 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने की रनों की बौछार

पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के ओपनर गायकवाड़ सस्ते में निपट गए। उन्होंने मात्र 8 रन बनाए लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और शतकीय पारी खेली। शुभमन ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए और अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहें और कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। जडेजा भी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का हाल

इंदौर का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए लाभकारी रहा है। यही हाल दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को विकेट चटकाने में काफी मशक्कत करना पड़ा। टीम के तरफ कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए। वहीं सीन एॉवोट, एडम जंपा और मैट शॉर्ट ने एक – एक विकेट लिए।

Advertisement