नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से 6 टी-20 और वनडे मैच खेल चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं. श्रेयस अय्यर ने बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें अखबार नहीं पढ़ने की सलाह दी थी और अपने करियर पर फॉक्स करने की सलाह दी थी.
अय्यर ने जूम टीवी के शो ओपन हाउस विद रेनिल में बातचीत के दौरान कहा कि जब मैं भारतीय टीम से जुड़ा, तो महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे जितना हो सके अखबारों और सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी थी. उन्होंने साथ ही बताया कि किस तरह इंडियन प्रीमियर लीग टीम में सिलेक्शन के बाद उनके फ्रेंड्स का व्यवहार बदल गया. बता दें कि गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान श्रेयस को बनाया गया था.
23 साल के श्रेयस ने शो में कहा कि सोशल मीडिया हम सभी की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और मैं इसे अच्छे से संभालने की कोशिश करता हूं, लेकिन आलोचना से मुझे आगे बढ़ते रहने की प्ररेणा मिलती है. श्रेयस अय्यर ने बातचीत के दौरान कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में जगह बनाने के बाद उनकी एक महिला मित्र का व्यवहार बदल गया था.
उन्होंने कहा जैसे ही नीलामी की बात मीडिया में आई तो, उस लड़की ने मुझे मैसेज भेजना शुरू कर दिया. जब मैंने पूछा कि वह लगातार मुझसे बात करने की कोशिश क्यों कर रही हैं तो मुझे जवाब मिला की वह मेरे लिए खुश हैं हालांकि मुझे समझ आ गया और तब मुझे पता चला की वह मेरे पीछे नहीं पैसे के पीछे हैं. यह शो रविवार को जूम चैनल पर शाम को सात बजे दिखाया जाएगा.
मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंद में जड़ा टी-20 क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…