September 19, 2024
  • होम
  • भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की जीत हुई 'अमान्य' , उनके साथ कई एथलीटों के मनोबल को पहुंचा ठेस

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की जीत हुई 'अमान्य' , उनके साथ कई एथलीटों के मनोबल को पहुंचा ठेस

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 29, 2024, 11:25 am IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की सारी मेहनत बर्बाद हो गई. पेरिस ओलंपिक 2024 में उनकी पहली जीत ‘अमान्य’ थी. पहले ही मैच में लक्ष्य की जीत ने बाकी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा दिया था, लेकिन अब उनकी जीत ‘अमान्य’ होने के बाद उनके साथ-साथ कई भारतीय एथलीटों के मनोबल को ठेस पहुंच सकती है.

लक्ष्य की जीत को ‘अमान्य’ क्यों किया ?

लक्ष्य ने शनिवार, 27 जुलाई को अपने पहले मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था. इस मैच में लक्ष्य ने केविन के खिलाफ 21-8 और 22-20 से जीत हासिल की थी. लक्ष्य बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के ग्रुप-एल में मौजूद हैं. इस ग्रुप में लक्ष्य समेत कुल 4 खिलाड़ी मौजूद थे. हारने वाले केविन कॉर्डन भी इसी ग्रुप का हिस्सा थे. अब केविन ने चोट के कारण ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है. केविन कार्डन को बायीं कोहनी में चोट लगी है. केविन के नाम वापस लेते ही लक्ष्य की जीत ‘अमान्य’ हो गई. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने घोषणा की कि भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की केविन कॉर्डन के खिलाफ जीत को नहीं गिना जाएगा क्योंकि ग्वाटेमाला के खिलाड़ी चोट के कारण प्रतियोगिता से हट गए हैं।

अगला मैच कब होगा?

बता दें कि बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के ग्रुप-एल में लक्ष्य के अलावा इंडोनेशिया के क्रिस्टी जोनाथन और बेल्जियम के कारागी जूलियन ही बचे हैं. लक्ष्य का अगला मैच सोमवार, 29 जुलाई यानि को कैरागी जूलियन के खिलाफ होगा और फिर उनका आखिरी मैच बुधवार, 31 जुलाई को क्रिस्टी जोनाथन के खिलाफ होगा।

Also read…

Bad newz collection: ‘बैड न्यूज’ ने दूसरे रविवार को तोड़ा रिकॉर्ड, पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन