Advertisement
  • होम
  • खेल
  • व्यस्त कार्यक्रम के लिए विश्व बैडमिंटन संघ पर भड़की सायना नेहवाल, कहा- टॉप खिलाड़ियों को होगा नुकसान

व्यस्त कार्यक्रम के लिए विश्व बैडमिंटन संघ पर भड़की सायना नेहवाल, कहा- टॉप खिलाड़ियों को होगा नुकसान

सायना का कहना है कि इतने व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों के पास चोटों से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने 2018 के नए कार्यक्रम में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
  • December 21, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  दुनिया की पूर्व नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इंटरनेशनल बैडमिंटन संघ के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर आलोचना की है. सायना का कहना है कि इतने व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों के पास चोटों से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 2018 के नए कार्यक्रम में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. सायना ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के उद्घाटन के बाद कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ का अगले साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है, यह शीर्ष खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मुझे और समय की जरूरत है.

सायना ने  कहा, मैं लगातार प्रतियोगिताओं में नहीं खेल सकती. मैं सिर्फ हिस्सा ले सकती हूं लेकिन जीत नहीं सकती.’ उन्होंने कहा, ‘पीबीएल के बाद तीन टूर्नामेंट हैं. फिर विश्व चैंपियनशिप से पहले तीन सुपर सीरीज हैं, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि बीडब्ल्यूएफ ने ऐसा कार्यक्रम तैयार करने का फैसला क्यों किया. यह काफी थकान भरा है और  काफी चुनौतीपूर्ण है’

 पीबीएल के तीसरे सत्र में अवध वारियर्स की ओर से खेलने वाली इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरे पास कोई जवाब नहीं है. यह फिटनेस पर निर्भर करेगा और मेरी प्राथमिकता फिटनेस है. मैं अब टूर्नामेंट पर यकीन नहीं करती, इसलिए कोई टूर्नामेंट या खिताब नहीं, मेरी प्राथमिकता सिर्फ फिटनेस है.’ बीडब्ल्यूएफ ने दुनिया के शीर्ष 15 एकल खिलाड़ियों और शीर्ष 10 जोड़ियों के लिए कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माने का सामना करना होगा.

सायना ने कहा, ‘अगर बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन को टेनिस की तरह बनाने का प्रयास कर रहा है तो फिर ग्रैंडस्लैम की तरह सिर्फ चार-पांच टूर्नामेंट होने चाहिए जिसमें अधिक पैसा और कवरेज हो. अगर मैं बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष होती तो मैं यह करती. मैं अधिक इनामी राशि से खुश हूं लेकिन इतने सारे टूर्नामेंट, मुझे नहीं पता.’ यह पूछने पर कि क्या खिलाड़ियों से अगले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने की उम्मीद करना उचित है. सायना ने कहा, ‘अगले साल के व्यस्त कार्यक्रम की तुलना में राष्ट्रीय चैंपियनशिप कुछ भी नहीं है. यह तीन दिन की बात है और इससे कोई दिक्क्त नहीं है.’

पीबीएल के तीसरे टूर्नामेंट में आठ टीमें में 80 खिलाड़ी होंगे. इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप के आठ पदक विजेता और नौ ओलंपिक पदक विजेता हिस्सा लेंगे. यह टूर्नामेंट दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद और चेन्नई में 23 तक चलेगा.

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ

आज दिल्ली में विराट कोहली- अनुष्का शर्मा का रिसेप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल

https://youtu.be/-ey6YubQwOs

https://youtu.be/tOYo8AVxzZ8

 

Tags

Advertisement