Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल के लिए तरसेंगे भारतीय एथलीट, निशानेबाजी-हॉकी समेत ये खेल हुए बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल के लिए तरसेंगे भारतीय एथलीट, निशानेबाजी-हॉकी समेत ये खेल हुए बाहर

नई दिल्ली: ऐसा तय लग रहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में भारत के लिए पदकों का सूखा रहेगा. 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती और शूटिंग जैसे सभी खेलों को बाहर कर दिया गया है. इन सभी खेलों के माध्यम से भारतीय एथलीट कई पदक जीत सकते थे. राष्ट्रमंडल […]

Advertisement
  • October 22, 2024 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ऐसा तय लग रहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में भारत के लिए पदकों का सूखा रहेगा. 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती और शूटिंग जैसे सभी खेलों को बाहर कर दिया गया है. इन सभी खेलों के माध्यम से भारतीय एथलीट कई पदक जीत सकते थे.

राष्ट्रमंडल खेलों से हटा दिया

23 जुलाई से 2 अगस्त के बीच स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के 23वें संस्करण में केवल 10 खेल शामिल होंगे। कम बजट के कारण अन्य खेलों को कॉमनवेल्थ खेलों से हटा दिया गया था.12 साल बाद ग्लासगो एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले 2014 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लासगो में ही खेले गए थे. इससे पहले साल 2022 में (Birmingham) में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ खेलों से 2026 में (Glasgow version) से नौ खेलों को बाहर कर दिया गया था। यानी 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में कुल 19 खेल देखने को मिले थे. पहले विक्टोरिया के पास राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन का अधिकार था, लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण वे पिछले साल पीछे हट गए और फिर ग्लासगो ने आगे कदम बढ़ाया।

इन खेलों को किया बाहर

कॉमनवेल्थ खेल महासंघ में बयान में कहा गया, “खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिम्नास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और बाउल्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो और पैरा बाउल्स, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 बास्केटबॉल को शामिल किया गया है.” सभी 10 खेलों को 4 वेन्यू पर खेला जाएगा. इन स्थानों में स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टोलक्रॉस इंटरनेशनल स्विमिंग सेंटर, एमिरेट्स एरिना (सर क्रिस होय वेलोड्रोम सहित) और स्कॉटिश इवेंट्स कैंपस (एसईसी) शामिल हैं. इसके अलावा एथलीटों और उनके सहयोगी स्टाफ को होटल आवास में रखा जाएगा। राष्ट्रमंडल खेल 2026 से निशानेबाजी और कुश्ती को भी बाहर कर दिया गया है।

Also read…

प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर ट्रोल हुए अरशद वारसी ने एक बार फिर लिए खूब मजे!

 

Advertisement