Indian Air Force Attacks Pakistan: इंडियन एयर फोर्स के द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों पर किए बम गिराए जाने पर सचिन तेंदुलकर ने वायु सेना की जमकर तारीफ की है. भारत की तरफ से किए गए इस हमले में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं. भारत ने आतंकी शिविरों पर ये हमला पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद किया है. 14 फरवरी को आतंकी हमले में पुूलवामा में 40 सीआरपीएफ के जवानों की जान चली गई थी.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर बम गिराए जाने को लेकर भारतीय वायु सेना की जमकर तारीफ की है. इंडियन एयर फोर्स ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी को तड़के 3.30 बजे आतंकी शिविरों पर धावा बोला. भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में 200 से लेकर 300 आतंकवादी मारे गए.
सचिन तेंदुलकर ने पकिस्तान को संदेश देते हुए ट्वीट कर लिखा, हमारी अच्छाई के कभी कमजोरी नहीं समझना चाहिए. मैं इंडियन एयर फोर्स को सैल्यूट करता हूं, जय हिंद. भारतीय वायु सेना ने ये हमला जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर किया. 26 फरवरी मंगलवार को तड़के 3.30 बजे पाक अधिकृत कश्मीर में इंडियन एयर फोर्स के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान घुसे. इन विमानों से चिकोठी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट पर हवाई हमले कर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया.
Our niceness should never be comprehended as our weakness.
I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आ गई. पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली थी. इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ने इस आतंकी संगठन के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की. पुलवामा इस हमले की निंदा देश भर में की गई. यहां तक कई खिलाड़ियों ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर ये हमला पुलवामा आतंकी हमले बाद 13वें दिन किया.