नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जीतने के लिए पहले मुकाबले में अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी। आत्मविश्वास से भरी है श्रीलंका टीम श्रीलंकाई क्रिकेट टीम […]
नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जीतने के लिए पहले मुकाबले में अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस भारतीय दौरे पर है। टीम इंडिया की मेजबानी में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाने वाली है। हाल ही में एशिया कप 2022 का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टी-20 क्रिकेट टीम इस दौरे पर पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बचकर खेलने की जरुरत है। श्रीलंका अपनी टीम में कई स्पिनर गेंदबाजों को मौका दिया है, जो कि भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, युवजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, प्रमोद मदुशन/ दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था, ऐसे में भारत को ये श्रृंखला जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान- ‘जब बात एशियन पिच की आती है तो’
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज आज, इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं उमरान मलिक