नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। इस श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है। श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला गया, जिसकों टीम इंडिया ने 168 रनों से जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। इस श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है। श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला गया, जिसकों टीम इंडिया ने 168 रनों से जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत को सीरीज जिताने में तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
टी-20 सीरीज के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। उन्होंने टीम को अच्छे से लीड किया। साथ ही साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया को जीत के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। तीसरे टी-20 में उन्होंने 16 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए और 17 गेंदों पर 30 रन भी बनाए।
भारत की जीत के दूसरे सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे। तीसरे टी-20 में उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंदों पर तेज-तर्रार 126 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इनके दम पर भारत ने 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद नंबर 3 बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी आए। उन्होंने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। वो मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई।