नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार और कुल पांचवीं बार यह खिताब जीता। टीम इंडिया के लिए फाइनल का एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने किया। चीन के हुलुनबुइर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने मंगलवार 17 सितंबर को हुए फाइनल में मेजबान को हराया। इस तरह भारत ने टूर्नामेंट के पहले और आखिरी मैच में चीन को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
वहीं पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता। टूर्नामेंट के पहले मैच में चीन को 3-0 से हराकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल समेत लगातार 7 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया एक भी मैच न हारी और न ही ड्रॉ रही। हालांकि मंगलवार शाम को हुए फाइनल में टीम इंडिया को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम शुरुआत में गोल करने में नाकाम रही और उसे विरोधी टीम के गोलपोस्ट को भेदने के लिए आखिरी 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।
भारत ने पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी और पहले ही सीजन में टीम इंडिया चैंपियन बन गई थी। इसके बाद 2016 में भी भारत ने खिताब जीता। 2018 में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। फिर 2023 में टीम इंडिया ने चौथी बार खिताब जीता और अब टीम इंडिया लगातार दूसरी बार और कुल पांचवीं बार एशियाई चैंपियन बनी है। इस तरह पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर टीम इंडिया ने अपनी सफलता का सिलसिला बरकरार रखा है।
यह भी पढ़ें:-
टेस्ट मैच अंपायरों की सैलरी का खुलासा:5 दिन से पहले खत्म हुए मैच में भी पूरा भुगतान
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…