नई दिल्ली: भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अपना छठा मेडल हासिल किया है। यह मेडल रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57 किग्रा कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराकर जीता है। अमन पहले राउंड के बाद 6-3 से आगे थे और दूसरे राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में शानदार जीत दर्ज की।
इस मेडल के साथ, भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि रेसलिंग में यह लगातार पांचवां ओलिंपिक गेम्स है, जिसमें भारत ने मेडल जीता है। भारतीय रेसलर्स ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक से लेकर हर ओलिंपिक में मेडल जीतने की परंपरा को बनाए रखा है।
हालांकि, मेंस और विमेंस भारतीय 4×400 मीटर रिले टीमें फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं, लेकिन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, गोल्फ के विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में अदिति अशोक और दीक्षा डागर का खेल अभी भी जारी है और उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम की इस सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. वहीं इसके बाद उम्मीदें और भी बढ़ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: पेरिस से सिल्वर मेडल लेकर लौटेंगी विनेश फोगाट… PM मोदी के भेजे वकील ने किया कमाल!
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…