नई दिल्ली। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। बता दें कि शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। बता दें कि दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है। बता दें कि रांची टेस्ट में एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा लगा कि मुकाबला भारत के हाथ से निकल जाएगा। लेकिन रोहित ब्रिगेड ने खुद को मुकाबले में बनाए रखा तथा आखिर में जीत दर्ज की।
पहली पारी में 353 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 145 रनों पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्रॉली ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। क्रॉली ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। एक समय तीन विकेट पर इंग्लैंड का स्कोर 110 रन था, लेकिन फिर कुलदीप यादव ने क्रॉली को बोल्ड आउट करके मैच ही पलट दिया। इंग्लैंड ने केवल 35 रनों के अंतराल पर अंतिम सात विकेट गंवाए।
IPL 2024 से पहले डेविड वॉर्नर चोटिल, दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ीं मुश्किलें
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…