September 8, 2024
  • होम
  • IND vs NZ: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर जीता भारत, न्यूजीलैंड को 65 रनों से दी करारी शिकस्त

IND vs NZ: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर जीता भारत, न्यूजीलैंड को 65 रनों से दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का दूसरा टी-20 मुकाबला आज खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 65 रनों जीत मिली है। 5 खिलाड़ी भारत के इस जीत के हीरो बने।

1- सूर्यकुमार यादव

भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव बने। जब वो क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उस समय टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 था। वहीं ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए उन्होंने टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 तक पहुंचाया और नाबाद पवेलियन लौटें। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 217 का था और सूर्या के बल्ले से कुल 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।

2- दीपक हुड्डा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हों। लेकिन वो गेंदबाजी में सबसे सफल साबित हुए। दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

3- युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में युजवेंद्र चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर फेंके, जिसमें 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।

4- मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी बहुत सधी हुई गेंदबाजी की। सिराज ने इस मुकाबले में 2 विकेट चटकाए और अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 24 रन खर्च किए।

5- ईशान किशन

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के तरफ से ईशान किशन और ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करने उतरें। ईशान ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला।

IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन