नई दिल्ली: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार पुरुष जूनियर एशिया कप का खिताब जीता है. इस बार टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया. इस जीत में अराइजीत सिंह हुंडल की भूमिका बेहद अहम रही, जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में 4 गोल दागे. इसकी मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने बुधवार को हुए पुरुष जूनियर एशिया कप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की.
इस मैच का पहला गोल पाकिस्तान की ओर से किया गया. उसके लिए हनान शाहित ने पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में गोल किया था. लेकिन इसके तुरंत बाद भारत ने वापसी की. टीम इंडिया के लिए चौथे मिनट में अराइजीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदला और गोल किया. इस तरह पहले क्वार्टर की समाप्ति पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने बढ़त बना ली. अराइजीत ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. उसके लिए दिलराज सिंह ने 19वें मिनट में गोल किया. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से एक गोल हुआ. 30वें मिनट में सुफियान खान ने पेनल्टी कॉर्नर को सफल गोल में बदला। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत 3-2 से आगे रहा.
तीसरा क्वार्टर पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा. 39वें मिनट में सुफियान ने पेनाल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. लेकिन चौथे क्वार्टर में भारत ने वापसी की और मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए 47वें मिनट में अराइजीत ने गोल किया. इसके बाद उन्होंने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफल बनाया. इसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया.
Also read…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…