Team India T20 World Cup Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस बार भारत ने इस फॉर्मेट में अपनी दूसरी बार चैम्पियनी दर्ज की है। विक्ट्री परेड की धूम […]
Team India T20 World Cup Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस बार भारत ने इस फॉर्मेट में अपनी दूसरी बार चैम्पियनी दर्ज की है।
जीत के बाद, भारतीय टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गए हैं। वे एयरपोर्ट से बसों में सवार होकर मरीन ड्राइव की ओर बढ़ रहे हैं। फैंस ने मरीन ड्राइव पर बड़ी भीड़ जमा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया है। समंदर किनारे फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के दीदार के लिए उमड़ रहे हैं। विक्ट्री परेड में भारतीय टीम की उपस्थिति और उनका उत्साह सभी को भावुक कर रहा है। इस जीत में बुमराह और अन्य गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने साउथ अफ्रीका की विकेटों को लगातार गिराते हुए मैच को अपनी ओर मोड़ दिया।
#WATCH | Mumbai: The ‘vijay rath’ bus for Team India, which will carry the T20 World Cup champions, gets stuck in the crowd. Police personnel disperse the crowd and make way for the bus to reach Marine Drive. pic.twitter.com/FzB4tyckD5
— ANI (@ANI) July 4, 2024
विक्ट्री परेड से पहले, खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अपनी जीत की खुशी को साझा कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने अपने पोस्ट में ट्रॉफी के साथ खुशी के पलों को दर्शाया है। भारतीय क्रिकेट टीम की इस बड़ी जीत का उत्साह और रोमांच बना हुआ है। इस जीत ने फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ खुशी के पल बिताने का मौका दिया है, जो अब उनकी विक्ट्री परेड का इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
See you soon, Wankhede ☺️ pic.twitter.com/lHOKvYdEqh
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 4, 2024
ये भी पढ़ें: स्कूल लेट पहुंचा तो मासूम बच्चे ने पापा के सिर फोड़ा भांडा, क्यूट वीडियो हुआ वायरल