• होम
  • खेल
  • IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 22 दिसंबर से इस श्रृंखला दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा था, जिसको टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत लिया है। 2-0 से सीरीज जीता भारत केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट […]

IND vs BAN
inkhbar News
  • December 25, 2022 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 22 दिसंबर से इस श्रृंखला दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा था, जिसको टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत लिया है।

2-0 से सीरीज जीता भारत

केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। वहीं 22 दिसंबर से शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 227 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 314 रनों पर ऑलआउट हो गई और सिर्फ 87 रनों की लीड बनाई। इसके बाद बांग्लादेश अपनी दूसरी बल्लेबाजी पारी में कुल 231 रन बनाए और भारत को कुल जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने ये टारगेट 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।