सूरत. India Women Vs South Africa Women 6th T20I Dream XI Prediction. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेली जा रही 6 मैचों टी20 सीरीज का छठा और आखिरी मुकाबला आज 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही 3-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. जहां छठे मुकाबले में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को हराने के इरादे से उतरेगी वहीं साउथ अफ्रीका वीमन टीम का इरादा आखिरी मुकाबला जीतकर है हैपी एंडिंग करना चाहेगी. इस टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. साउथ अफ्रीका की महिला टीम को भारतीय सरजमीं पर अभी तक पहली टी20 जीत का इंतजार है. दोनों टीम के बीच खेले जाने वाले इस आखिरी मुकाबले में आप ड्रीम इलेवन पर टीम चुनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
दरअसल ड्रीम इलेवन चुनने और इसमें भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है. ड्रीम इलेवन सिलेक्ट वक्त एक टीम में से आप 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं पिक कर सकते. इसके अलावा तीन गेदबाज सिलेक्ट करने के नियम का भी पालन करना किया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स को भी सही अनुपात में चुना जाता है. ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए प्रतिभागी को अलग-अलग फीस चुकानी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख रुपये जीत सकती है.
भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल
साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा
ड्रीम इलेवन- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), नादिने डि क्लर्क, सुने लूस, मिगनॉन डु प्रीज, शबनीम इस्माइल, टुनी सेखुखुन.
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…