सूरत. भारत की महिला टीम ने सूरत में खेले गए 6 टी20 मैचों की सीरीज के पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडियन वीमन टीम ने सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया. सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम खेल के हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई. भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका राधा यादव और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निभाई. जहां राधा यादव ने साउथ अफ्रीका को अपनी किफायती गेंदबाजी से 100 रनों से पहले रोक दिया वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत ने शानदार बैटिंग कर भारत को जीत दिला दी. मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
भारत ने इस पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बहुत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 23 रनों पर गिर गया. कप्तान सुने लूस 7 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं लौरा वोल्वार्ड्ट भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और वह 17 रन बनाकर चलती बनीं.
पूरे मैच में भारतीय महिला टीम की बेहतरीन बॉलिंग के आगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बेबस नजर आईं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 17 रन लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाए उनके अलावा नादिने डि कर्क 11, लॉरा गुडाल 15, ऐने बॉश 11 रन ही बना सकी. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 98 रन ही बना सकी. भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए उनके अलावा दीप्ति शर्मा 2 खिलाड़ियों के आउट करने में सफल रहीं. जबिक शिखा पांडेय, पूनम यादव और हरमनप्रीत को 1-1 विकेट मिला.
जीतने के लिए 99 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की महिला टीम की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट 14 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 14 रन बनाकर आउट हुईं. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और 7-7 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दीप्ति शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत अंत तक 34 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं. भारत ने 99 रनों का टारगेट 17.1 ओवर में जीत लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. हरमनप्रीत कौर को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…