Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Women Vs South Africa Women 5th T20I Dream XI Prediction: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांचवें महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

India Women Vs South Africa Women 5th T20I Dream XI Prediction: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांचवें महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

India Aur South Africa 5th Women T20I Match Mein Is Dream XI Se Jeet Sakte Hain Lakhon Rupees: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज सूरत में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर कुछ सम्मान पाना चाहेगी. लेकिन पूरी श्रंखला के दौरान जिस तरह से भारतीय वीमन टीम ने प्रदर्शन किया है उसे देख कहा जा सकता है कि हरमनप्रीत की टीम को हराना आसान नहीं होगा. साउथ अफ्रीका की महिला टीम आज तक भारतीय सरजमीं पर एक भी टी20 मैच नहीं जीत पाई है.

Advertisement
India Women Vs South Africa Women 5th T20I Dream XI Pridiction
  • October 3, 2019 1:34 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

सूरत. India Women Vs South Africa Women 5th T20I Dream XI Prediction, भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. भारत की महिला टीम पहले ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इस पांचवें और अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका वीमन टीम की साख दांव पर होगी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम का इरादा भारत को हराकर टी20 मैचों में पहली जीत दर्ज करने का होगा. वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत की कप्तानी में जिस तरह से टीम इंडिया ने अब तक टी20 सीरीज में प्रदर्शन किया है उसे देखकर लगता है कि साउथ अफ्रीका की राह अंतिम मुकाबले में आसान नहीं होगी. साउथ अफ्रीका की टीम आज तक भारत में टी20 मैच नहीं जीत पाई है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में आप भी ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर लाखों रुपये जीत सकते हैं.

ड्रीम इलेवन चुनने और इसमें भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है. ड्रीम इलेवन चुनते वक्त एक टीम में से आप 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसके अलावा तीन गेदबाज सिलेक्ट करने के नियम का भी पालन करना किया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स को भी सही अनुपात में सिलेक्ट किया जाता है. ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए प्रतिभागी को अलग-अलग फीस चुकानी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख रुपये जीत सकती है.

https://youtu.be/GjIDDP313wc

भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल

साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ड्रीम इलेवन- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति मानसी जोशी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), नादिने डि क्लर्क, सुने लूस, मिगनॉन डु प्रीज, शबनीम इस्माइल, टुनी सेखुखुन.

Pakistan Vs Sri Lanka 3rd ODI: पाकिस्तान ने कराची में श्रीलंका को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर 2-0 से जीती सीरीज, आबिद अली बने प्लेयर ऑफ द मैच

India Women Vs South Africa Women 5th T20I Online Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांचवां महिला टी20 मुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/yHfdfcXS_Lo

 

Tags

Advertisement