India Women Vs South Africa Women 4th T20I: भारत की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 51 रनों से हराया, शेफाली वर्मा और पूनम यादव का शानदार प्रदर्शन

Indian Women Team Ne South Africa Women Team Ko 4th T20I Mein Haraya: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को 51 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच को जीतने में पूनम यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बेहतीन बॉलिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट झटके. उन्हें मैच में शानदार बॉलिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. सीरीज का पांचवां मुकाबला 4 अक्टूबर को सूरत में ही खेला जाएगा.

Advertisement
India Women Vs South Africa Women 4th T20I: भारत की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 51 रनों से हराया, शेफाली वर्मा और पूनम यादव का शानदार प्रदर्शन

Aanchal Pandey

  • October 1, 2019 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच सूरत में खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 51 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की  बढ़त बना ली. भारत की इस जीत में अहम भूमिका शेफाली वर्मा और पूनम यादव ने निभाई. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका की वीमन टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. पूनम यादव को शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए  इस चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग की. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सूने लूस का मानना था कि वह ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा लेंगी. बारिश के चलते इस मैच को 17 ओवर का कर दिया गया. भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. शेफाली 46 और स्मृति 13 रन बनाकर आउट हुईं. 

https://youtu.be/-NwbMBnKSxM

इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. जेमिमा तेज तर्रार पारी खेलते हुए 33 रन बनाए. वहीं अंतिम ओवर्स में दीप्ति शर्मा ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए ताबड़तोड़ 20 रन बनाकर भारत के स्कोर को चार विकेट पर 140 रन तक पहुंचा दिया.  साउथ अफ्रीका की तरफसे नादिने डि क्लर्क ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की महिला टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 10 रन पर गिर गया. सलामी महिला बल्लेबाज लिजले ली 9 रन बनाकर रन आउट हो गई. उसके बाद ताजमिन ब्रिट्स भी ज्याादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं और वह 20 रन बनाकर चलते बनीं. लॉरा वोल्वार्ड्ट ने कुछ संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ लगातार  विकेट गिरते रहे. 

https://youtu.be/GjIDDP313wc

साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम को अपना शानदार बॉलिंग के चलते पूनम यादव ने तहस नहस कर दिया. उन्होंने बेहद किफायती बॉलिंग करते हुए  3 ओवर में 13 देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा राधा यादव ने भी बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की महिला टीम निर्धारित 17 ओवर में सात विकेट पर 89 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने साउथ अफ्रीका वीमेन टीम को इस मुकाबले में 51 रनों से शिकस्त देकर पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.  पूनम यादव को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

India Vs South Africa 1st Test Visakhapatnam Weather Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम

Team India Announced For SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत हुए बाहर, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

https://youtu.be/SgzSaJ9jOqk

Tags

Advertisement