India Vs South Africa 3rd Women T20I Mein Ho Sakti hai Barish: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचोें की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश की भविष्य वाणी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि सूरत में रात के समय 29 फीसती बारिश हो सकती है. इससे पहले 26 सितंबर को दोनों टीम के बीच बारिश के चलते मैच नहीं खेला गया था. मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.
सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच ये मैच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका को सीरीज में बराबर पर आने के ये मैच हर हाल में जीतना होगा. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी बढ़त और मजबूत करना चाहेगी. मौजूदा टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस तीसरे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो सूरत में बारिश के आसार हैं. सूरत में पूरे दिन बादलों का आना जाना लगा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक शाम के समय सूरत में बारिश हो सकती है. रात के समय 29 फीसदी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि सूरत में 2 घंटे बारिश होने का अनुमान है. रात के समय सूरत शहर में 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अगर रविवार को सूरत के मौमस की बात की जाए तो पूरे दिन बादल छाए रहे. दिन में सूरत का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.
https://youtu.be/-NwbMBnKSxM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस टी20 सीरीज में बारिश का साया रहा है. 26 सितंबर को बारिश के चलते दूसरे टी20 मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी. अगर तीसरे मैच में बारिश साया रहा तो ये इस सीरीज का दूसरा मैच होगा जा बारिश के चलते रद्द होगा. मौसम विभाग ने सूरत में रात के समय गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की भविष्यवाणी की है. दोनों टीम के बीच ये मुकबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इसलिए कहा जा सकता है कि बारिश इस मैच में बाधा डाल सकती है.
वैसे भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया हमेशा भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 7 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 6 मैच जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही. इन आंकड़ों से पता चलता है कि टीम इंडिया के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम संघर्ष करती नजर आई है.