Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Women Vs South Africa Women 3rd T20I Playing XI Pridiction: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे महिला टी20 मुकाबले में इस संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीम

India Women Vs South Africa Women 3rd T20I Playing XI Pridiction: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे महिला टी20 मुकाबले में इस संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीम

India Vs South Africa 3rd T20I Match Mein Ye Ho Sakti Hai Sambhavit Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच पांच टी20 इंटनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 29 सिंतबर को सूरत में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया का इरादा जहां अपनी बढ़त मजबूत करने को होगा वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पलटवार के इरादे से उतरेगी. इंडियन वीमन टीम टी20 मैचों में हमेशा साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी है. वहीं साउथ अफ्रीका की महिला टीम को भारत में टी20 मैचों में अपनी पहली जीत का इंतजार है.

Advertisement
India Women Vs South Africa Women 3rd T20I Playing XI Pridiction
  • September 29, 2019 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज 29 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मकुबला सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. इस तीसरे मैच में जहां भारतीय महिला टीम सीरीज पर अपनी पकड़ मजबूत करने उतरेगी वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम का इरादा पलटवार करने का होगा. इससे पहले सूरत में ही खेले गए सीरीज का पहले टी20 मैच में इंडियन वीमन टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से शिकस्त दी थी. जबकि दूसरा मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका. आइए हम आपको भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका की महिल टीम के बीच जब कभी टी20 मैचों के दौरान मुकाबला हुआ तो उस मैच में इंडियन वीमेन टीम हमेशा भारी पड़ी. अब दोनों टीम के बीच 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने 6 मैच जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की वीमेन टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका पर किस कदर हावी रही है. साउथ अफ्रीका की महिला टीम आज तक भारत में कोई टी20 मैच नहीं जीत पाई है.

https://youtu.be/-NwbMBnKSxM

भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, तानिया भाटिया, शिखा पांडे.

साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, मिग्नॉन डु प्रीज, शबनीम इस्माइल, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, लारा गुडाल

India Women Vs South Africa Women 3rd T20I Online Live Streaming: सूरत में भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा महिला टी20 मुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India Women Vs South Africa Women 3rd T20I Dream XI Pridiction: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे महिला टी20 मैच में ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

Tags

Advertisement