Indian Women Team Ne South Africa Women Team Ko ODI Series Mein 3-0 Se Haraya: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच वड़ोदरा में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में इंडियन वीमन टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 6 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचौं की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारत को तीसरा मैच जिताने में टीम इंडिया की बॉलर एकता बिष्ट ने अहम भूमिका निभााई. उन्होंने खतरनाक बॉलिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के तीन विकेट झटके. साउथ अफ्रीका की महिला टीम को मैच जीतने के लिए 147 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 140 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने अपनी पारी में 146 रन बनाए थे. बेहतरीन बॉलिंग करने वाली एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
वड़ोदरा. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को वड़ोदरा में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 6 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडियन वीमन टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. साउथ अफ्रीका की महिला टीम को मैच जीतने के लिए 146 रनों की जरुरत थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम 48 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.दक्षिण अफ्रीकी की तरफ से महिला बल्लेबाज मरिजने कप्प ने सबसे अधिक 29 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट एकता बिष्ट ने लिए. भारत ने अपनी पारी में 45.5 ओवर में ऑल आउट होकर 146 रन बनाए थे. भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 38 रनों की पारी खेली. एकता बिष्ट को बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लयेर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गयाा. वहीं पूरी वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज मरिजने कप्प को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
वड़ोदरा में खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट सिर्फ एक रन पर गिर गया. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया बगैर खाता खोले आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं और 3 रन बनाकर आउट हुईं. दक्षिण अफ्रीका की महिला गेंदबाजों ने टीम इंडिया के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. मिडिल ऑर्डर में पूनम राउत 15, मिताली राज 11, दीप्ति शर्मा 7 तान्या भाटिया 6 रन ही बना सकीं. भारत की तरफ से सबसे अधिक 38 रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए उनके अलावा शिखा पांडेय ने 35 रनों की पारी खेली.
जीतने के लिए 147 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहली विकेट 17 रनों पर गिर गया. सलामी महिला बल्लेबाज लिजले ली 13 रन बनाकर आउट हो गईं. लिजले ली के आउट होने के बाद भारतीय महिला गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका पर प्रेशर बनाया. लारा वोल्वार्ड्ट को 23 रनों पर आउट हुईं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के मध्यक्रम को भारतीय गेंदबाजों ने तहस नहस कर दिया.
What a thrilling end to the final ODI in Vadodara. India clinch a nail-biter by 6 runs and take home the series 3-0 👏👏👏🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/oMIgmSDkgD
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 14, 2019
मिडिल ऑर्डर में त्रिशा चैट्टी 7, मिगनॉन डु प्रीज 10 लॉरा गुडाल 6 रन ही बना सकीं. कप्तान सुने लूस और मरिजने कप्प ने अच्छी साझेदारी मैच की स्थिति संभाली. एक बार ऐसा लगा कि अब साउथ अफ्रीका की टीम तीसरा वनडे आसानी से जीत जाएगी. क्योंकि 146 जैसे कम टोटल पर साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर ही भारत मैच जीत सकता था. इंडियान वीमन टीम ने वही किया. सुने लूस 24 और मरिजने कप्प 29 रनों पर आउट होने के बाद टीम इंडिया ने शिकंजा कसा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 140 रनों पर आउट हो गई. भारतीय वीमन टीम की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए एकता बिष्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ को 2-2 विकेट मिले. जबकि मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज को 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं.
Also Read: