Jane Kab, Kahan Aur Kaise Dekhen India Women Vs South Africa Women 2nd T20I Match Ka Live Prasaran: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 सिंतबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. भारतीय महिला टीम पहली मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पलटवार करने उतरेगी. लेकिन भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी का सामने साउथ अफ्रीकी टीम कैसे करेगी ये देखने वाली बात होगी. इस मैच का लाइव प्रसारण इन चैनलों पर देख सकते हैं.
सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सूरत के लाला भाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की महिला टीम इस मुकाबले को जीतकर जहां सीरीज में वापसी करना चाहेगी वहीं भारतीय महिला टीम इस दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर अपनी बढ़त और मजबूत करने उतरेगी. 24 सिंतबर को इसी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 11 रनों से हराया. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की महिला टीम हमेशा साउथ अफ्रीका की महिला टीम पर भारी पड़ी है. अब दोनों देशों की महिला टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. साउथ अफ्रीका की महिला टीम अभी तक भारत में एक भी टी20 मैच नहीं जीती है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडियंस वूमन टीम किस कदर साउथ अफ्रीका पर हावी रही है.
https://youtu.be/DA6mDKse0NU
कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच मैसूर के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइल प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी. जबकि ऑल इंडिया रेडियो से इस मैच का आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी बारी से सुनाया जाएगा. ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित की जाने वाली इस मैच की कमेन्टरी प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल
साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा